Highlights

उज्जैन

सल्फास से बना रहे थे साबुन, सर्फ व सोड़ा, एक दुकान दो गोडाउन सील

  • 25 Dec 2021

उज्जैन। शहर के ढाबा रोड क्षेत्र स्थित गोल्डन केमिकल दुकान पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने छापा मार कार्रवाई की। गोल्डन केमिकल के संचालक के पास साबुन व सोड़ा बनाने का लाइसेंस नहीं था।
व्यापारी सर्फ, सोडा, साबुन जिसमें सल्फास व एसिड व अन्य जहरीला पदार्थ मिलाकर बेच रहा था। पूछताछ में सामने आया कि संचालक के दो गोडाउन और है एक कोयला फाटक क्षेत्र में व एक मक्सी रोड स्थित उद्योगपुरी में है। अधिकारियों ने दुकान व दोनों गोडाउन का लाइसेंस नहीं होने पर उन्हें सील कर दिया।
यहां से 6 हजार लीटर एसिड व अन्य जहरीला पदार्थ जब्त कर लिया गया। ड्रग इंस्पेक्टर धर्म सिंह कुशवाह ने बताया कि व्यापारि का कहना है कि उसने दुकान के लाइसेंस का आवेदन दिया है लेकिन दोनों गोडाउन के लिए लाइसेंस का आवेदन तक नही दिया।
एसडीएम संजीव साहू ने बताया ढाबा रोड स्थित गोल्डन केमिकल की दुकान के अलावा दो गोडाउन भी बिना लाइसेंस के पाए गए हैं। तीनों जगह से करीब 6000 लीटर एसिड व अन्य जहरीला पदार्थ जब्त किया गया है। सल्फास की मात्रा भी मिली हुई पाई गई है। यहां कोई सेफ्टी फीचर्स नहीं दिखा।