पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास के स्टारडम पर उठ रहे सारे सवालों के धुंआ हो जाने का वक्त आ गया है. साहो, राधे श्याम और आदिपुरुष के बॉक्स ऑफिस पर तसल्लीबख्श कमाई न करने के बाद ये सवाल उठने लगे थे कि क्या 'बाहुबली' स्टार प्रभास के स्टारडम का जलवा फीका पड़ने लगा है? प्रभास की ताजा फिल्म 'सलार' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. और प्रभास पर उठे ये सारे सवाल, सिर्फ 24 घंटे में, तमाम वजनदार बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स के नीचे दफ्न होने के लिए तैयार हैं.
KGF डायरेक्टर प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी 'सलार' जब अनाउंस हुई थी तभी से जनता को इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें थीं. कई बार टलने के बाद आखिरकार जब ये थिएटर्स में पहुंची है तो लोग प्रशांत और प्रभास के कॉम्बो पर दिल लुटाते नहीं थक रहे. फिल्म को बहुत सॉलिड रिव्यूज मिले हैं और इसके एक्शन सीक्वेंस, भारतीय सिनेमा में लैंडमार्क कहे जा रहे हैं.
प्रशांत नील ने इतनी कारीगरी के साथ स्क्रीन पर एक फिक्शनल दुनिया तैयार की है कि 'सलार' के लिए ऑडियंस का प्यार, रियल दुनिया में मेकर्स के लिए कमाई का ढेर लगवाने वाला है. फिल्म ने पहले ही दिन से इंडियन बॉक्स ऑफिस के विशाल रिकॉर्ड हिलाने शुरू कर दिए हैं.
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग प्रभास की ही 'आदिपुरुष' के नाम थी. इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 86.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. शाहरुख खान की 'जवान' 75 करोड़ और थलपति विजय की 'लियो' 64.80 करोड़ के नेट कलेक्शन के साथ, दूसरे और तीसरे नंबर पर थीं. अब 'सलार' इन फिल्मों को मीलों पीछे छोड़ दिया है.
ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान कहते हैं कि 'सलार' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 95 से 97 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन पहले ही दिन कर डाला है. बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग में दूर-दराज के सिंगल स्क्रीन्स के बॉक्स ऑफिस आंकड़े अक्सर लेट सामने आते हैं, क्योंकि यहां मामला पूरी तरह डिजिटल नहीं होता. इसलिए फाइनल आंकड़े सामने आने के बाद, अगर प्रभास की फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन 100 करोड़ भी पार कर जाए, तो कोई हैरानी नहीं होगी.
साभार आज तक
मनोरंजन
'सलार' ने जवान-पठान सबको छोड़ा पीछे
- 23 Dec 2023