Highlights

इंदौर

सवा तीन माह पहले अपहृत हुई नाबालिग नरसिंहगढ़ में मिली

  • 06 Dec 2021

इंदौर। आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत पुलिस गुमशुदा और अपहृत नाबालिगों को ढूंढने में लगी है। इसी क्रम में बाणगंगा पुलिस ने सवा तीन माह पहले गणेशधाम कालोनी से अपहृत बालिका को पुलिस ने मशक्कत के बाद नरसिंहगढ़ से बरामद कर लिया है। थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी को फरियादी संगीता(परिवतिज़्त नाम) ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को अज्ञात बदमाश 27 जुलाई को बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है। सूचना पर पुलिस ने अज्ञात बदमाश पर अपहरण का केस दजज़् कर जांच शुरू कर दी थी। अपहृत नाबालिग की तलाश के लिए टीम गठित की थी। वहीं, पुलिस अधीक्षक(पूवज़्) आशुतोष बाजपेयी ने ढूंढकर लाने वाले को 5 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की भी थी।
संदिग्ध की हुई पहचान
टीम ने बालिका के परिजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों से अलग-अलग जानकारी हासिल की। इसमें पता चला कि संदिग्ध युवक उसे अपने साथ ले गया है। हुलिए के आधार पर पुलिस ने युवक की तलाख के लिए कई थानों को जानकारी दी। इसी दौरान बालिका का अपहरण करने वाले युवक पहचान रामस्वरुप वमाज़् निवासी ग्राम बजरंग मूड़ला, नरसिंहगढ़ के रुप में हुई। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया।