इंदौर। शहर को ट्रैफिक में नंबर वन बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसको लेकर विभाग लगातार सख्ती बरत रहा है। एक जनवरी 2021 से अब तक सवा दो करोड़ रुपये के चालान ट्रैफिक पुलिस वसूल चुकी है। इसके बावजूद अब भी वाहन चालन नियम तोडऩे से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं बेतरतीब खड़े वाहनों व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। विभाग मुख्य रूप से उन स्थानों पर कार्रवाई कर रहा है, जहां पार्किंग के लिए अलग से जगह है। इसके बावजूद भी लोग सर्विस लाइन या सड़कों पर ही वाहन खड़े करके चले जाते हैं। दो पहिया व चार पहिया सभी गाडिय़ों को जब्त किया जा रहा है।
लगातार हो रही कार्रवाई
डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि चार क्रेनों के माध्यम से लगातार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही अब तक एक जगह एक दिन कार्रवाई होने के बाद लोग फिर से वहां गाडिय़ां खड़ी करने लगते थे, अब ऐसा नहीं होगा। जहां कार्रवाई की जा रही है, वहां लगातार तब तक कार्रवाई चलती रहेगी, जब तक लोग खुद बेतरतीब गाडिय़ां खड़ी करना बंद नहीं करते हैं। शहर के बड़े माल व शापिंग काम्पलेक्सों में पार्किंग व्यवस्था है। इसके बावजूद भी लोग सर्विस लाइन और सड़क पर वाहन खड़ा करके चले जाते हैं। इससे ट्रैफिक अवरुद्ध होता है और लोगों को परेशानी होती है। इसके चलते विभाग ने लगातार कार्रवाई करने का फैसला लिया है।
इंदौर
सवा दो करोड़ वसूले, फिर भी नियमों का पालन नहीं कर रहे चालक
- 28 Sep 2021