इंदौर। कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा शहर के चिन्हित 110 निजी और 15 शासकीय अस्पतालों में 10 हजार से ज्यादा बेड निर्धारित किए गए है। इनमें बच्चों व गर्भवती माताओं के लिए विशेष तौर पर बेड निर्धारित किए गए है। अस्पतालों में आइसीयू व एचडीयू बेड, पीआईसीयू बेड, एनआइसीयू बेड, मेटरनल बिस्तर और आइसोलेशन बिस्तर निर्धारित निर्धारित किए गए है। सभी अस्पतालों को जिला प्रशासन द्वारा 15 दिन में तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है।
सात जुलाई से सभी अस्पतालों के शिशु रोग विशेषज्ञ व नर्सिंग स्टाफ को चरणबध्द तरीके से प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। अस्पतालों में की जा रही तैयारियों की मानीटरिंंग के लिए विधायक मालिनी गौड़ की अध्यक्षता में एक मानीटरिंंग समिति का गठन किया गया है। जिसमें अपर कलेक्टर डा. अभय बेड़ेकर को सचिव, डा निशांत खरे, सीएमएचओ डा. बीएस सैत्या, डा" जितेन्द्र गुप्ता और डा सुरेश वर्मा को सदस्य बनाया गया है। यह समिति किसी भी समय अस्पताल का दौरा कर आवश्यक तैयारियों की जांच कर सकेगी। इसके अलावा जिस भी अस्पताल में लापरवाही पाई जाएगी उस पर नियमानुसार कार्रवाई प्रस्तावित कर सकेगी। सभी अस्पर्तालों को अपने डाक्टर व स्टाफ नर्स को एक सप्ताह में प्रशिक्षण पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए है। जिला प्रशासन द्वारा निजी अस्पतालों को मेकेनिकल वेंटीलेटर, पीडियाट्रिक रिसक्शन किट सहित अन्य सभी आवश्यक उपकरणों की तैयारी भी पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है।
इंदौर
सवा सौ अस्पतालों को 15 दिन में तैयारी पूर्ण करने के दिए निर्देश, 110 निजी और 15 शासकीय हास्पिटल हैं शामिल
- 16 Jul 2021