इंदौर। पुलिस पंचायत के माध्यम से लगातार बुजुर्गों की शिकायतों का निराकरण मौके पर ही किया जा रहा है। बुधवार को बुजुर्ग ने शिकायत की कि पत्नी की मृत्यु 14 वर्ष पहले हो चुकी है। उनका एक ही बेटा है। वे सरकारी स्कूल में चपरासी थे। उन्होंने बड़ी मेहनत से घर बनवाया था। बेटे की शादी बड़े ही जतन से की थी की बहू आएगी तो उनका घर संभाल लेगी, लेकिन इसका विपरीत हुआ। बहू ने आते ही उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। वह घर जाते हैं तो कहती है कि मैं तुम्हें जेल भिजवा दूंगी। दहेज के झूठे प्रकरण में फंसा दूंगी। पंचायत ने बहू-बेटे को बुलाया और उन्हें समझाइश दी। इसके बाद बहू ने अपने ससुर से माफी मांगी। इसी प्रकार पलासिया के सीनियर सिटीजन ने शिकायत की कि पड़ोसी उन्हें बहुत परेशान करता है। निर्माण कार्य को लेकर दोनों में आएदिन विवाद होता रहता है। तुरंत पड़ोसी को बुलाया और समझाइश दी गई कि वह आपस में चर्चा कर समस्या का समाधान करे।
अपने ही घर से बेघर हुए
बुजुर्ग दंपत्ति ने बताया कि उन्हें कम दिखाई देता है। बहू ने इसका फायदा उठाकर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। वह अपने रिश्तेदारों के घर पर रहे थे। पंचायत ने समझाया तो बहू को अपनी गलती का एहसास हुआ।
इंदौर
ससुर को बहू ने घर से बेदखल किया, फिर मांगी माफी, पुलिस पंचायत ने अपनों से दुखी बुजुर्गों के जाने हाल
- 31 Mar 2022