Highlights

इंदौर

ससुर का मकान गिरवी रखकर खोली दुकान

  • 10 Aug 2024

  धंधा नहीं चला तो बंद कर चला गया गांव,पत्नी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज
इंदौर।अन्नपूर्णा पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके पति और सास पर दहेज प्रताडऩा और पति द्वारा रुपए नहीं देने के मामले में केस दर्ज किया है। पीडि़ता ने बताया कि उसके पर्सनल लोन और पिता के मकान की मौर्टगे’ड लोन की किश्तें उसे भरना पड़ रही है। अन्नपूर्णा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में रहने वाली राधिका  बजाज अपने माता पिता के साथ थाने आई। उसने अपने पति कृष्णा बजाज और सास मधुबाला बजाज पर केस दर्ज कराया है। राधिका ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि जुलाई 2018 में उसकी शादी सोनकछ में रहने वाले कृष्णा से हुई। वह इंदौर के मोती तबेला इलाके में रहने आ गए। शादी के 2 माह बाद पति ने कहां कि उन्हें इलेक्ट्रॉनिक्स के काम को आगे बढाना है। इसके लिये रूपए चाहिए। अपने माता पिता से रूपए की बात करो। पीडिता ने इनकार कर दिया। सास ने कहां कि तु हें जेवर चोरी के केस में फंसा देगे। अगर यह बात परिवार को बताई तो ठीक नही होगा। इस दौरान शादी में दिए गए सारे जेवर सास ने अपने पास रखे। पति ने काफी दबाव बनाया। जिसमें क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन से करीब 15 लाख रूपए पति ने निकाले। इसके बाद पिता पदम के नाम से एक मकान पर 21 लाख का मौर्टगे’ड लोन लिया। वह भी पति ने अपने पास रखा। इसके बाद नरेन्द्र तिवारी मार्ग अन्नपूर्णा रोड़ पर इलेक्ट्रानिक की दुकान डाली। जिसे बाद में बंद कर दिया। कुछ दिन पहले पति गांव चले गए। वह इंदौर में राधिका को लेने नही आए। पति से बात की तो उन्होंने बात नही की। इसके बाद कहां कि उन्हें ओर रूपए चाहिए। वह मानसिक रूप से काफी परेशान कर रहे है। सभी लोन की किश्तें भी राधिका द्वारा भरी जा रही है। परेशान होकर शिकायत करने के बाद पुलिस में केस दर्ज कराया है।