पुलिस थाने लाई; परिजनों के हंगामे के बाद वन स्टॉप सेंटर भेजा
राजगढ़ ,(एजेंसी)। राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में मंगलवार को एक शादीशुदा महिला के ससुराल छोड़कर बॉयफ्रेंड के साथ भागने का मामला तूल पकड़ गया। महिला करीब 15 दिन पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने महिला और एक युवक को भोपाल से पकड़ा और खिलचीपुर थाने लाई ।
मंगलवार को जब महिला को उसके परिजन थाने लेने पहुंचे तो महिला ने उनके साथ जाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद महिला के मायके, ससुराल वाले सहित उसके रिश्तेदार और गांव के लोग थाने के बाहर एकत्रित हो गए और महिला को अपने साथ ले जाने के लिए थाने में जमकर हंगामा किया।
स्थिति इतनी बिगड़ गई कि परिजन थाने के भीतर घुसने की कोशिश करने लगे। जिसके चलते पुलिस को थाने के गेट बंद करने पड़े। हालात संभालने के लिए आनंद राय और थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने जीरापुर और भोजपुर से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया।
पुलिस ने दोनों को वन स्टॉप सेंटर भेजा
जिसके बाद पुलिस की सख्ती दिखाते हुए सभी लोगो को थाने से बाहर निकाल दिया। इसके बाद हथियारों से लैस पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में महिला और एक युवक को दो पुलिस वाहनों में खिलचीपुर से राजगढ़ वन स्टॉप सेंटर भेजा गया। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस वाहनों को रोकने की कोशिश की, लेकिन थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मियों के साथ सख्ती दिखाते हुए उन्हें रोक दिया।
महिला की इच्छा के अनुसार होगी कार्रवाई
महिला के परिजनों का आरोप था कि वह अपने पति, दो बच्चों और परिवार को छोड़कर गलत कदम उठा रही है। वहीं, पुलिस का कहना है कि महिला की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उसकी इच्छा के अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
राजगढ़
ससुराल छोड़ बॉयफ्रेंड के साथ भागी महिला
- 27 Nov 2024