सहकारिता संस्था कर रही घोटाला
अभिकर्ताओं को नहीं किया जा रहा भुगतान, कार्रवाई की मांग
इंदौर। सहकारी साख संस्था के द्वारा करोड़ों का घोटाला किया जा रहा है। संस्था के एजेंट (अभिकतार्ओं) के द्वारा इस संबंध में सहकारिता विभाग के उपायुक्त को शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। की गई शिकायत में घोटाले का आरोप लगाते हुए यह भी बताया गया कि हम एजेंट के जरिए लोगों से रुपए जमा करवाने के बाद अब यह रुपए ग्राहकों को वापस नहीं किए जा रहे हैं, वहीं हमारा वेतन भी नहीं दिया जा रहा।
मामला अनुदेशक नगर शिव मंदिर के पास, मारूति नगर चौराहा स्थित देवीलाल बाजपेयी सहकारी साख संस्था का है। सहकारिता विभाग के उपायुक्त को संस्था के एजेंट राजकुमार सैनी, रेखा तंवर, प्रेमचंद कुशवाहा, दिनेश कुशवाह, संतोष चौरसिया, दीपक सिंह, मयंक साहू, वैशाली वारे, आशा वारे, रामेन्द्र यादव आदि ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि हम सभी इस संस्था में अभिकर्ता के पद पर कार्यरत है। बाजार से ग्राहकों से रुपए लाकर हमने संस्था में जमा किए, जिसके प्रमाण भी हमारे पास है। पिछले चार महीने से संस्था हमारे ग्राहकों का भूगतान नही कर रही है। इनके द्वारा कई ग्राहकों को चेक दिये गये जोकि बाउंस हो गये जिसके कारण ग्राहक हमारे घर पर आकर गाली-गलोच और धमकियां दी जा रही है, जिससे हमारा पूरा परिवार भयभीत है और मानसिक पीड़ा से गुजर रहा है। यहां के अध्यक्ष और अध्यक्ष के परिवार द्वारा बहुत बड़ा घोटाला किया जा रहा है।अभिकतार्ओं ने उपायुक्त से मांग की है कि यहाँ पर जाँच करायी जाये और हमारे ग्राहकों को पैसे दिलवाया जाये ।
इंदौर
सहकारिता विभाग उपायुक्त तक पहुंची शिकायत
- 19 May 2023