Highlights

राज्य

सहायक इंजीनियर पर ईओडब्ल्यू की कार्रवाई,  4 मकान, 13 प्लाट के दस्तावेज मिले

  • 05 Aug 2022

बालाघाट। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) जबलपुर ने शुक्रवार सुबह 6.30 बजे बालाघाट में एमपीईबी के असिस्टेंट इंजीनियर दयाशंकर प्रजापति के घर छापामार कार्रवाई की। मामला आय से अधिक संपत्ति का है। एसपी देवेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक बालाघाट में 4 आलीशान मकान की जानकारी मिली है। इनका एरिया 2880 वर्ग फीट, 3360 वर्ग फीट, 2560 वर्ग फीट और 2560 वर्ग फीट है। वार्ड नंबर 2 में 2100-2100 वर्ग फीट के 2 प्लाट, ग्राम बूढ़ी में 5 प्लाट, ग्राम गायखुर्दी में 1 और बालाघाट 5 प्लाट के दस्तावेज मिले हैं। वाहनों में एक कार और 3 मोटरसाइकिल मिली हैं। ईओडब्लयू की टीम अभी जांच कर रही है।