Highlights

मनोरंजन

सहिष्णुता का ज्ञान उगलने वाले ज्ञानी मुंह में दही जमाए हैं: अफगानिस्तान को लेकर कुमार विश्वास बयान

  • 17 Aug 2021

कवि कुमार विश्वास ने अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण के बाद कहा है, "मज़हबी कट्टरपंथियों के दंगाई-समूह ने....एक देश पर कब्ज़ा कर लिया...और दुनिया के शांति-ठेकेदारों ने यह खुली गुंडई चुपचाप हो जाने दी?" बकौल कुमार, "ज़रा-ज़रा सी बात पर सहिष्णुता का महीनों ज्ञान उगलने वाले...ज्ञानी भी मुंह में दही जमाए हैं?...इन्हीं सब चुनी हुई खामोशियों के कारण....कट्टरता बढ़ती है।"