Highlights

इंदौर

सड़क हादसे में पति की मौत,पत्नी-बेटा घायल, राखी मनाने घर जाते समय हुआ हादसा

  • 26 Aug 2021

इंदौर। मानपुर में राखी के दिन हुए एक हादसे में पति-पत्नी घायल हो गए। बीती रात पति की मौत हो गई । दंपति राखी मनाने के लिए अपने पैतृक गांव जा रहे थे। एक मोटरसाइकिल वाले ने उन्हें टक्कर मार दी थी ।
मानपुर पुलिस के अनुसार मृतक का नाम रविंद्र पिता दशरथ चौहान निवासी रंगवासा है। रविंद्र मूल रूप से खरगोन के रहने वाले थे। पिछले कुछ सालों से रंगवासा में रह रहे थे। वह सिलाई का काम करते हैं। राखी के दिन रविंद्र उनकी पत्नी आरती और 5 साल का बेटा दीपांशु मोटरसाइकिल से अपने पैतृक गांव खरगोन त्यौहार मनाने जा रहे थे। उनके साले के अनुसार मानपुर के नजदीक उनके आगे चल रहे मोटरसाइकिल वाले ने अचानक ब्रेक लगा दिए। रविंद्र ने अपनी गाड़ी को जैसे-तैसे संभाला, इसी दौरान पीछे से आ रहा बाइक सवार सीधे उन में घुस गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रवींद्र, उनकी पत्नी आरती और 5 साल का बेटा दीपांशु तीनों घायल हो गए थे । रविंद्र को ज्यादा चोटें आई थी। उन्हें पहले मानपुर के अस्पताल और बाद में इंदौर के एमवाय अस्पताल लाया गया था बीती रात रविंद्र की मौत हो गई।