Highlights

इंदौर

सड़क हादसे में मौत

  • 19 Apr 2023

इंदौर। बाइक सवार दंपत्ति को एक अन्य वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में पति की मौत हो गई। 56 साल के निर्भय सिंह पिता नंदाराम निवासी मतलबपुरा मानपुर बेटमा की तरफ बाइक पर सवार होकर रिश्तेदार के यंहा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे तभी उनकी बाइक एक अन्य वाहन से टकराई और दोनों सड़क पर गिर गए। गंभीर चोट लगने के चलते निर्भयसिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। बेटमा पुलिस मर्ग कायम कर टक्कर मारने वाले वाहन चालक की तलाश कर रही है। इसी प्रकार गत 14 अप्रैल को डाक्टर भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव मनाकर महू से लौट रहे बाइक सवार अमर टेकरी निवासी 45 वर्षीय गोविंद और उसकी पत्नी रेखा को किसी वाहन ने राजेंद्र नगर क्षेत्र में टक्कर मार दी थी रेखा को गंभीर चोटे लगने के चलते उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जंहा उसकी मौत हो गई।