कटनी। बरही क्षेत्र से पुलिस ने दो युवकों को सुअर मार बम सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बम बरामद कर लिए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि बरही थाना क्षेत्र के अमरपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास रीवा जिले के गढ़ थाना के रुझौंही गांव निवासी बृजलाल पिता बधैयालाल गौड़ (27) और शहडोल के जैतपुर थाना क्षेत्र के चकौडिय़ा गांव निवासी जगत पिता कमल भान सिंह गौड़ (27) को संदेह के आधार पर रोका गया। दोनों युवकों की तलाशी के दौरान उनके पास से एक-एक सुअर मार बम मिला।
पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर दोनों से बम बरामद कर लिया है। आरोपियों के पास से एक बाइक भी जब्त की गई है। जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
राज्य
सुअर मार बम के साथ दो युवक गिरफ्तार, बम लेकर घूम रहे थे रीवा और शहडोल के दो युवक
- 17 Jan 2022