नई दिल्ली। अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के डायरेक्टर बिल बर्न्स हाल में भारत के दौरे पर थे। सीएनएन की एक रिपोर्ट मुताबिक बर्न्स की टीम के एक सदस्य में हवाना सिंड्रोम के लक्षण दिखाई दिए हैं और ये जानकारी मामले से जुड़े तीन परिचित सूत्रों ने दी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना के बाद से अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों के बीच उथल-पुथल मच चुकी है और बर्न्स गुस्से में चल रहे हैं। सीआईए के टॉप अधिकारी इस घटना की सही से जांच में लगे हुए हैं। अधिकारियों को लगता है कि देश के टॉप जासूस के लिए काम करने वाले लोग भी सुरक्षित नहीं हैं।
पिछले एक महीने में अमेरिकी खुफिया अधिकारियों में हवाना सिंड्रोम के लक्षण दूसरी बार दिखाई दिए हैं। इसके कारण बाइडन प्रशासन के टॉप अधिकारियों की अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रभावित हुई है। पिछले महीने उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की वियतनाम यात्रा में इन्हीं कारणों से देरी हुई थी।
मामले को लेकर सीआईए के प्रवक्ता ने बताया है कि हम ख़ास घटनाओं या अधिकारियों पर कमेंट नहीं करते। अगर कोई असामान्य घटना को रिपोर्ट करते हैं तो हमारे पास प्रोटोकॉल हैं। हम उन्हें तत्काल उचित मेडिकल ट्रीटमेंट देते हैं। हम अपने अधिकारियों की सुरक्षा की हर संभव कोशिश करते रहेंगे।
साभार- लाइव हिन्दुस्तान