जोधपुर। जोधपुर के सीआरपीएफ (सीआरपीएफ) के प्रशिक्षण केंद्र में अंधाधुंध फायरिंग से हड़कंप मच गया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बस के एक जवान ने ट्रेनिंग सेंटर में जमकर फायरिंग की है। फायरिंग की वजह से वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। मिली जानकारी के मुताबिक, यह जवान किसी बात को लेकर नाराज है और इसी वजह से उसने यह फायरिंग की है।
बताया जा रहा है कि इस जवान ने खुद को तथा अपनी पत्नी और बच्चों को एक कमरे में बंद कर लिया है। इसके बाद उसने यह फायरिंग शुरू की है। दरअसल जब भी कोई इस जवान से बातचीत करने की कोशिश करता था तब वो हवाई फायरिंग कर दहशत फैला देता था। जवान के साथ कमरे के अंदर उसकी पत्नी और बेटी मौजूद हैं।
डीसीपी, जोधपुर ईस्ट, अमृता दुहान ने बताया है कि सीआरपीएफ के एक कॉन्स्टेबल ने ट्रेनिंग सेंटर में स्थित अपने घर में खुद को बंद कर लिया है। उसके साथ उसका परिवार मौजूद है। इसके बाद उसने वहां फायरिंग शुरू कर दी है। जब कोई उसे समझाने की कोशिश करता था तब वो फायरिंग करने लगता था।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
जोधपुर
सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में फायरिंग, जवान ने पत्नी-बच्चों सहित खुद को कमरे में किया बंद
- 11 Jul 2022