Highlights

इंदौर

सीईटी की परीक्षा 31 को

  • 03 Aug 2021

90 मिनट में 75 प्रश्नों के जवाब देना होंगे विद्यार्थियों को
प्रश्न पत्र और मूल्यांकन की जिम्मेदारी एनटीए की
इंदौर। एक दर्जन से ज्यादा विभागों से संचालित कोर्स में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी) होगी, जिसमें 90 मिनट में 75 प्रश्नों के जवाब छात्र-छात्राओं को देना होंगे। परीक्षा व रिजल्ट से जुड़ी जिम्मेदारी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को सौंपी है। इन दिनों एजेंसी तीन ग्रुप के पेपर बनाने में जुटी है। 200 अंकों का पेपर होगा। परीक्षाएं दो सत्र में रखी है। 31 अगस्त को पेपर होने के बाद मूल्यांकन का काम भी एजेंसी करेंगी। 12 सितंबर को सीईटी के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसके बाद काउंसिलिंग विश्वविद्यालय अपने स्तर पर करवाएगी।
आइएमएस, आइआइपीएस, ईएमआरसी, ला, फामेर्सी, फिजिक्स, केमेस्ट्री, कामर्स, कंप्यूटर साइंस, इकॉनोमिक्स सहित छह अन्य विभागों से संचालित 41 कोर्स को तीन ग्रुप में बांटा है। आवेदन नौ अगस्त तक बुलवाए है। रजिस्ट्रेशन शुल्क 1500 रुपये रखा है जबकि एनआरआइ सीटों के लिए विद्यार्थियों से पांच हजार रुपये शुल्क वसूला जा रहा है। आवेदन करने वाले छात्र-छात्राएं 17 अगस्त से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। 31 अगस्त को 22 शहरों में परीक्षाएं करवाई जाएगी। एजेंसी ने पहला सत्र ग्रुप-ए व सी के लिए सुबह 10 से 11.30 और दूसरा सत्र ग्रुप-बी के लिए दोपहर तीन से शाम 4.30 बजे तक पेपर रखा है।