Highlights

इंदौर

सीईटी की मुख्य काउंसलिंग के लिए बड़ी संख्या में विद्यार्थी पहुंचे

  • 09 Oct 2021

डीएवीवी, ऑडिटोरियम और ईएमआरसी में चल रही काउंसलिंग
इंदौर। देवी अहिल्या विवि की सीईटी-2021 की मुख्य काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू हुई। सुबह से ही डीएवीवी के तक्षशिला परिसर में विद्यार्थियों का जमावड़ा लगने लगा। वहीं कुछ छात्र-छात्राएं अपने माता-पिता के साथ काउंसलिंग के लिए यहां पहुंचे। इधर, काउंसलिंग को लेकर डीएवीवी ने पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली थी। 50 से ज्यादा लोगों का स्टॉफ इस काउंसलिंग प्रक्रिया में जुटा हुआ है। गौरतलब है कि डीएवीवी के 16 विभागों में संचालित 41 कोर्स में प्रवेश के लिए हुई सीईटी -2021 की काउंसलिंग को लेकर डीएवीवी की तैयारी पूरी नजर आई। डीएवीवी के तक्षशिला परिसर स्थित ऑडिटोरियम और ईएमआरसी कैंपस में काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। काउंसलिंग की यह प्रक्रिया आगामी 12 अक्टूबर तक चलेगी। जिसमें अ,इ और उ ग्रुप के विद्यार्थी शामिल होंगे।
डीएवीवी के मीडिया प्रभारी चंदन गुप्ता के मुताबिक तक्षशिला परिसर में स्थित ऑडिटोरियम और ईएमआरसी कैंपस में काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी है। सुबह करीब 9 बजे से यह प्रक्रिया शुरू हुई है, काउंसलिंग को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह नजर आया। ऑडिटोरियम में काउंसलिंग की यह प्रक्रिया शाम 5 बजे तक तो ईएमआरसी में शाम 6 बजे तक काउंसलिंग प्रक्रिया चलेगी। गौरतलब है कि सीईटी-2021 की काउंसलिंग के लिए 5 हजार 247 रजिस्ट्रेशन हुए है। इसमें अ ग्रुप में 2418, इ ग्रुप में 1899 और उ ग्रुप में 930 विद्यार्थी शामिल होंगे। हालांकि उ ग्रुप की काउंसलिंग 10 अक्टूबर से शुरू होगी।
50 से ज्यादा का स्टॉफ मुस्तैद
सीईटी की काउंसलिंग के दौरान डीएवीवी प्रबंधन का 50 से ज्यादा का स्टॉफ काउंसलिंग में मुस्तैद रहा। जिन्हें अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई थी। वहीं संबंधित विभागों के भी अधिकारी भी काउंसलिंग के दौरान मौके पर मौजूद रहे। इसके साथ ही डीएवीवी का स्टॉफ जरुरत पढऩे पर विद्यार्थियों को गाइड भी करता रहा। वहीं काउंसलिंग में आए विद्यार्थियों के डाक्यूमेंट चेक करने से लेकर पूरी प्रक्रिया अधिकारी करते नजर आए।
इधर, डीएवीवी में काउंसलिंग के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया गया। काउंसलिंग के दौरान विद्यार्थी मास्क में नजर आए। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी यहां ध्यान रखा गया। वहीं विद्यार्थियों के लिए सेनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई। वहीं पुलिस-प्रशासन सहित एमपीईबी को भी काउंसलिंग को लेकर सूचना पहले ही दी जा चुकी थी। वहीं विद्यार्थियों के साथ आए माता-पिता के लिए परिसर में ही बैठने की भी व्यवस्था की गई।