इंदौर। श्री इन्दौर शहर सांई भक्त सेवा समिति के तत्वावधान में 22 दिवसीय सांई बाबा महोत्सव के अंतर्गत रविवार को सुदामा नगर से पालकी एवं प्रभातफेरी निकाली गई। सैकड़ों भक्तों ने बाबा की पालकी का पूजन कर इस प्रभातफेरी में शामिल हुए। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने घर-घर से पालकी का पूजन कर आरती उतारी और सांई भक्तों की अगवानी की। सुदामा नगर से निकली सांई बाबा की प्रभातफेरी में भक्तों ने सामाजिक सरोकार के संदेशों के साथ ही 10 अप्रैल रामनवमी पर निकाली जाने वाली सांई बाबा की भव्य पालकी यात्रा का निमंत्रण भी दिया।
श्री इन्दौर शहर सांई भक्त सेवा समिति एवं प्रभातफेरी आयोजक कमल पाठक ने बताया कि सांई बाबा की प्रभातफेरी का 22 दिवसीय महोत्सव के तहत रविवार को प्रभातफेरी सुदामा नगर क्षेत्र से निकाली गई। सुदामा नगर से निकली सांई बाबा की प्रभातफेरी में सुबह सांई भक्तों ने बाबा की आरती व छप्पन भोग लगाकर प्रभातफेरी की शुरूआत की। प्रभातफेरी में जहां युवाओं की टोली बाबा के भजनों पर नाचते-झूमते शामिल हुई तो वहीं महिलाओं ने भी बाबा की अगवानी में अपने घरों के बाहर रंगोली, दीप व विद्युत सज्जा कर बाबा की आरती की। सुदामा नगर से प्रारंभ हुई प्रभातफेरी के मार्ग विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रभातफेरी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तो वहीं समिति के पदाधिकारियों ने सभी सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को साधुवाद भी दिया। 22 दिवसीय सांई बाबा प्रभातफेरी महोत्सव में सोमवार को प्रभातफेरी भागीरथपुरा स्थित श्यारिडवाल कालोनी से निकाली जाएगी।
इंदौर
सांई बाबा को लगे छप्पन भोग, निकाली पालकी यात्रा
- 04 Apr 2022