Highlights

शिवपुरी

सीएम आदेश को ताक पर रख सचिव ने किया आहरण

  • 16 Feb 2022

निलंबित प्रधान की शिकायत पर जिला पंचायत सीईओ ने जांच उपरांत की कार्रवाई
शिवपुरी। शिवपुरी में जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी ने कोलारस जनपद की ग्राम पंचायत चकरा के ग्राम प्रधान की शिकायत पर मुख्यमंत्री के आदेश की अव्हेलना कर लाखों रुपए की राशि का आहरण करने वाले पंचायत सचिव रामकृष्ण धाकड़ को निलंबित कर दिया है। पंचायत के प्रधान राजकुमारी ने जिला पंचायत सीईओ को शिकायत दर्ज कराई थी कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 17 जनवरी को ग्राम प्रधान को वित्तीय अधिकार वापिस कर दिए थे, उसके बाबजूद पंचायत सचिव ने लगभग 8 लाख रुपए की राशि का आहरण उसके संज्ञान में लाए बिना बाला-बाला कर लिया और राशि खुर्दबुर्द कर दी। शिकायत की जांच की गई तो आरोप सही पाए गए जिसके आधार पर पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है।