Highlights

भोपाल

सीएम और निज सचिव के नाम से आया धमकी भरा कॉल

  • 04 Mar 2024

भोपाल। भोपाल में पीपुल्स यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर को ष्टरू और निज सचिव के नाम से धमकी भरा कॉल आया है। कॉलर ने खुद को निज सचिव बताया, जिससे बात कराई, उसे ष्टरू बताया। धमकाते हुए कहा कि ट्रांसफर नीति हम पर छोड़ दो। जो ट्रांसफर किए, उन्हें रोको। पीपुल्स ग्रुप के जरनल मैनेजर रोहित तिवारी ने निशातपुरा थाने में स्नढ्ढक्र दर्ज कराई है।