इंदौर। करोड़ों की लागत से लोगों की सुविधा के लिए निगम के द्वारा सरवटे बस स्टेण्ड का निर्माण कराया गया है। तीन साल में ये इमारत बनकर तैयार है लेकिन अभी भी यहां से बसें शुरु करने को हरी झंडी नहीं मिल पाई है। लोगों को संभावना थी कि मुख्यमंत्री के दौरे के समय इसको भी हरी झंडी मिल जाएगी तथा अन्य बस स्टेण्ड पर होने वाला भार कम हो जाएगा लेकिन अभी भी सीएम के कार्यक्रम में इसका जिक्र नहीं है।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शनिवार को विभिन्न कार्यों का शुभारंभ करेंगे। संभावना जताई जा रही थी कि इस कार्यक्रम में सरवटे बस स्टेण्ड़ की बिल्डिंग का शुभारंभ भी हो जाएगा लेकिन इस बार भी सीएम के कार्यक्रम की लिस्ट से सरवटे बस स्टेण्ड नदारद है। बिल्डिंग को लेकर इक्का-दुक्का काम अभी भी जारी है लेकिन अधिकारी तीन माह पहले से ही इसे पूरी तरह तैयार बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि बिल्डिंग तैयार है तो शुरु करने में क्या दिक्कत है।
इंदौर
सीएम के कार्यक्रम में सरवटे बिल्डिंग का जिक्र नहीं
- 25 Dec 2021