Highlights

इंदौर

सीएम के रोड शो में कटी जेब, भीड़ का फायदा लेकर भागे बदमाश

  • 18 Jan 2024

इंदौर। मुख्यमंत्री मोहन यादव के रोड शो में जाना युवक को भारी पड़ गया। अज्ञात बदमाश ने युवक की जेब से 48 हजार रुपए गायब कर दिए। भीड़ का फायदा लेकर बदमाश भागने में सफल हो गया। फरियादी गौरव तरानेकर निवासी वैशाली नगर ने बताया कि मुख्यमंत्री के रोड शो में स्वागत के लिए मल्हारगंज के समीप आर्य समाज मंदिर के सामने मंच लगाया गया था। यह मंच महापौर पुष्यमित्र भार्गव मित्र मंडल के तत्वावधान में लगा था, जिसमें कई लोग खड़े थे। शाम 5.30 बजे रोड शो का काफिला जैसे ही उक्त मंच तक पहुंचा। दो-तीन संदिग्ध मंच पर चढ़ गए और मौका देखते ही जेब से रुपए निकाल लिए। इस दौरान मंचासीन कार्यकतार्ओं ने एक संदिग्ध को पकड़ लिया था, लेकिन संदिग्ध के पास पैसे नहीं मिले। रोड शो में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल भी तैनात था, इसके बावजूद बदमाश रुपए लेकर चंपत हो गए। आरोप है उसने दूसरे साथी को पैसे थमा दिए। इसके बाद फरियादी ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ मल्हारगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।