Highlights

भोपाल

सीएम शिवराज सिंह चौहान और मंत्रियों ने देखी द केरला स्टोरी

  • 17 May 2023

भोपाल। आतंकवाद और लव जिहाद के घिनौने चेहरे को फिल्म द केरला स्टोरी उजागर करती है। हमारी बेटियों के वर्तमान और भविष्य को बर्बाद कर जिहाद की आग में झोंकने वालों के षडयंत्र को देख समने लगा है। इस अति महत्वपूर्ण विषय को समाज के सामने प्रस्तुत करने का साहसपूर्ण काम करने के लिए फिल्म से जुडी पूरी टीम को बधाई देता हूं। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कही।
उन्होंने धर्मपत्नी साधना सिंह चौहान और मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ ड्राइव इन सिनेमा में फिल्म देखी। इस दौरान फिल्म की टीम भी उपस्थित थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फिल्म को सभी को देखना चाहिए। हमारी बेटियां झूठे प्रेम के जाल में फंसकर ऐसी दुनिया में पहुंच जाती हैं, जहां उनकी जिंदगी नरक बन जाती है। प्रदेश में फिल्म को टैक्स से छूट दी गई है। सिनेमाघर संचालकों को इस छूट की राशि की प्रतिपूर्ति सरकार करेगी। मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर सौजन्य मुलाकात करने पहुंची फिल्म की टीम का अंगवस्त्रम भेंटकर अभिनंदन किया।
इससे पहले सुबह मीडियो से बातचीत में गृहमंत्री डाक्टर नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर कहा कि मुगलिया संस्कृति के पैरोकार बंटाधार आप और आपके चेले कभी सनातन पर सवाल उठाते हैं कभी भगवा पर सवाल उठाते हैं भगवा को आतंकवाद बताते हैं, कभी हिंदू पर सवाल उठाते हैं, पर कभी जेएमडी और पकड़े गए आतंकवादियों पर कोई सवाल क्यों नहीं उठाते।
पकड़े गए एययूटी के आतंकी के परिवार के बयान पर उन्होंने कहा कि जाकिर नाइक के भाषण सुनकर सौरभ ने धर्म परिवर्तन करने का निर्णय लिया था, इसका जबाव जाकिर नाइक को शांति दूत कहने वाले को देना चाहिए
गृहमंत्री ने कहा कि कर्नाटक के परिणाम आए हैं, वहां नाटक शुरू हो गया, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हर रोज स्थितियां देखने को मिल रही हैं जहां भी इनकी सरकार बनती है वहां इस तरह के नाटक शुरू हो जाते हैं, उन्हें जनता से किसी प्रकार का कोई सरोकार नहीं रहता कांग्रेस गुटों में बंट जाती है।कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पहचान पत्र देने पर बोले उम्रदराज नेता हैं दोनों ही 75 पार कर गए हैं कार्यकर्ताओं को नाम से पहचान नहीं पाते इसीलिए शायद पहचान पत्र जारी करने की जरूरत पड़ रही है।
केरला स्टोरी देखने पर उन्होंंने कहा कि जो जिहादी लव को हथियार बनाते है उसके लिए एमपी ने कानून बनाया है, पर यह फिल्म दो पूरी जिहाद पर बनी है जिससे नई चीजें सामने निकलकर आएंगी।
कांग्रेस द्वारा बजरंगबली को धन्यवाद देने पर बोले कि बजरंगबली का राजनीतिकरण कांग्रेस कर रही है, गांधी परिवार के दामाद कह रहे थे कि बजरंगबली और हनुमानजी दोनों अलग अलग हैं और आज यह धन्यवाद देने जा रहे हैं रॉबर्ट वाड्रा क्या राहुल गांधी हैं।