कलेक्टर के निर्देश- समय-सीमा में करना होगा निराकरण
इंदौर। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक किया जाए। जमीनों के डायवर्शन का रिकार्ड अपडेट किया जाए और डायवर्शन राशि की मांग तय कर इसकी वसूली पर भी ध्यान दिया जाए।
कलेक्टर मनीषसिंह ने इस संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, एसडीएम और तहसीलदार को निर्देश दिए। समय-सीमा के प्रकरणों की बैठक में उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में समन्वयक अधिकारी के रूप में कार्य करें। विभिन्न शासकीय विभागों और अपने क्षेत्र में आने वाली नगर परिषदों की जन हितैषी, जन-कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की लगातार निगरानी करें। वे यह सुनिश्चित करें कि राजस्व सहित अन्य समय-सीमा के प्रकरणों का निर्धारित समय में निराकरण हो। बैठक में अपर कलेक्टर पवन जैन, अभय बेड़ेकर, अजयदेव शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि सभी एसडीएम संबंधित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नगर परिषदों के प्रशासक के रूप में साफ-सफाई, पेयजल, आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट, शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन आदि की समीक्षा करें। विभिन्ना विकास कार्यों को भी देखें। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि जिले में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए विशेष सावधानी और सतर्कता बरती जाए। सर्दी, खांसी, बुखार के पीडि़त सभी मरीजों की अनिवार्य रूप से सेंपलिंग कराई जाए। बैठक में उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि वे सीएम हेल्पलाइन के तहत स्वास्थ्य विभाग संबंधी प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रक्रियात्मक प्रशिक्षण दें।
इंदौर
सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही
- 21 Jul 2021