कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में अफसरों को दिए निर्देश
इंदौर। जिले में विभिन्न विभागों के 100 दिन से अधिक लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से निपटाने पर प्रशासन का जोर है। इसे लेकर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह ने निर्देश दिए कि हर प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया जाए। गुणवत्तापूर्ण जवाब पोर्टल पर दर्ज करवाएं। सबसे पहले सीएम हेल्पलाइन के उन प्रकरणों का निराकरण किया जाए जो 100 दिन से अधिक समय से लंबित हैं। ऐसे प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण होना चाहिए।
राजस्व विभाग द्वारा प्रकरणों के निराकरण में प्रगति के लिए कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को बधाई दी। कलेक्टर ने फसल बीमा योजना से संबंधित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का अवलोकन किया। उन्होंने कृषि अधिकारी एवं एलडीएम को निर्देश दिए कि फसल बीमा की सभी शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाए। बैंकों में लंबित आवेदनों को भी त्वरित रूप से निराकृत किया जाए। उन्होंने सभी शासकीय कार्यालय प्रमुखों को आगामी सात दिन के अंदर बिजली के बिल का भुगतान करने के भी निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर पवन जैन, राजेश राठौर, जिला पंचायत सीईओ वंदना शर्मा सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
इंदौर
सीएम हेल्पलाइन के 100 दिन से अधिक लंबित प्रकरण प्राथमिकता से निपटाएं-कलेक्टर
- 29 Mar 2022