दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर तीन अधिकारियों को नोटिस जारी
इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में टीएल मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर सिंह ने सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि 100 दिवस से अधिक अवधि से लंबित 1269 शिकायतों को शत प्रतिशत संतुष्टिपूर्वक निराकृत किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी लंबित आवेदनों का प्रभावी एवं त्वरित निराकरण किया जाये।
कलेक्टर सिंह ने समाधान हेतु चयनित विषयों पर लंबित शिकायतों की समीक्षा भी की। उन्होंने एलडीएम को निर्देश दिए कि शासकीय योजना हेतु स्वीकृत लोन संबंधित 190 शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि उक्त संबंध में सभी संबंधित ब्रांच मैनेजर की बैठक आयोजित कर उन्हें लोन स्वीकृति एवं सैंक्शन की प्रक्रिया आगामी 3 दिनों में पूर्ण करने के निर्देश दिए जायें।
कलेक्टर सिंह ने विभिन्न विभागों से संबंधित समय अवधि पत्रकों की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी अपर कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि जिले में अवैध कॉलोनाइजर्स के विरूद्ध सतत अभियान जारी रख कार्रवाई की जाये। उन्होंने महिला बाल विकास अधिकारी एवं सीएमएचओ को निर्देश दिये कि जिले को एनीमिया रोग मुक्त बनाने के लिये सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यशाला आयोजित कर जन जागरूकता हेतु अभियान चलाया जाये।
इंदौर
सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का करें प्रभावी व त्वरित निराकरण - कलेक्टर
- 14 Dec 2021