Highlights

खेल

सीएसके इस साल सबसे पहले फाइनल में पहुंची, धोनी की 'बूढ़ी टीम' ने ऐसे पलटी बाजी

  • 11 Oct 2021

आईपीएल 2021 अपने अंजाम तक पहुंचने जा रहा है। प्लेऑफ की शुरुआत हो चुकी है। पहले क्वालिफायर में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही धोनी की टीम रिकॉर्ड नौवीं बार आईपीएल फाइनल में पहुंच गई। उनसे ज्यादा बार कोई टीम फाइनल में नहीं पहुंची है। टीम 2010, 2011 और 2018 में खिताब भी जीत चुकी है। इसके अलावा 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019 में फाइनल में पहुंच चुकी है।