इंदौर। लसूडि़य़ा इलाके में रहने वाली एक सीए फाईनल की छात्रा के साथ महाराष्ट्र के युवक ने टैक्स प्रेक्टिस के नाम पर पांच लाख 70 हजार रुपए ठग लिए। इतना ही नहीं आरोपी फरियादिया के घर पहुंच गया और परिजनों के सामने हाथ पकड़कर अपने साथ ले जाने लगा। जब विरोध किया तो आरोपी बाहर से दरवाजा लगाकर भाग निकला।
पुलिस के अनुसार युवती की शिकायत पर अभिषेक निवासी ठाणे (महाराष्ट्र) के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादिया ने बताया कि सीए इन्टर्नशिप के दौरान अभिषेक से जान-पहचान हुई थी। अभिषेक ने उसे टैक्स सैटलमेंट और कई तरह के काम दिलाने का वादा किया। छात्रा ने भरोसे में आकर थोडी-थोडी पेमेंट लेते हुए 5 लाख रुपए से ज्यादा वसूल लिए। छात्रा को उसकी हरकतें ठीक नहीं लगी तो अभिषेक से पैसे मांगना शुरू कर दिया। अभिषेक उसे टालने लगा और कहा कि मैं शादी करना चाहता हूं इसलिए मेरे साथ ही रहा करो। रविवार को वह घर आया और परिजनों के सामने हाथ पकड़कर अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। जब विरोध किया तो आरोपी ने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर भाग गया और अब मैसेज कर धमका रहा है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
इंदौर
सीए स्टूडेंट का परिजनों के सामने हाथ पकड़ा, प्रैक्टिस का झांसा देकर पौने छह लाख भी ऐंठे
- 18 Apr 2023