मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि राज्य में करता है हथियार सप्लाय
इंदौर। क्राइम ब्रांच ने तीन इमली चौराहे से एक सिकलीगर को गिरफ्तार कर उसके पास से 32 बोर की 9 देसी पिस्टल और 3 जिंदा कारसतू बरामद किए हैं। वह खरगोन से देश के कई प्रदेशों में हथियार सप्लाय करता है। तस्कर ने शहर के कई गुण्डों को हथियार सप्लाय करने की बात कबूली है।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन इमली चौराहा में एक सिकलीगर अवैध फायर आर्म्स की तस्करी करने वाला है। इस पर एक टीम ने घेबरांदी कर सिकलीगर को पकड़ा, जिसने अपना नाम राजेश पटवा पिता जगदीश पटवा निवासी ग्राम सिगनूर, गोगांवा, खरगोन बताया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 9 देसी 32 बोर पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस के साथ ही एक कारतूस का खाली खोका बरामद हुआ। उससे इस संबंध में वैध लाइसेंस मांगा गया तो वह बहाना बनाने लगा।
पुलिस ने सिकलीगर राजेश पटवा से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह म.प्र. के विभिन्न जिलों सहित राजस्थान, महाराष्ट्र आदि राज्यों में भी अवैध हथियारों की तस्करी करता है। उसके खिलाफ थाना भीकनगांव खरगोन में आर्म्स एक्ट के अपराध पहले से दर्ज है, इस मामले में वह जेल जा चुका है। तस्कर के ख्लिाफ क्राइम ब्रांच थाने में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किय गया है। सिकलीगर ने इंदौर में भी कई गुण्डों को हथियार सप्लाय करने की बात कबूली है।
इंदौर
सिकलीगर से 9 पिस्टल व 3 कारतूस बरामद
- 21 Mar 2022