इंदौर। संक्रांति पर्व नजदीक आते ही अब पुलिस प्रशासन चाक चौबंद नजर आ रहा है। कोतवाली थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने बताया कि 14 ओर 15 जनवरी को सक्रांति पर्व को लेकर शहर में पतंग बाजी का शोर रहता है पतंग को उड़ाने के लिए पतंग बाज बाजार में चाइना डोर की तलाश कर रहे है।जिसको लेकर इंदौर कलेक्टर ने भी आदेश निकाल रखे है यदि कोई दुकानदार चाइना की डोर बेचता हुआ पकड़ा गया तो उस पर सख्त कारवाई की जाएगी पुलिस टीम लगातार पंतग की दुकानों पर चाइना डोर सर्चिंग कर रही है इसके साथ ही सक्रांति पर्व पर बगेर अनुमति के छतों पर डीजे बजाए गए तो वो जप्त होंगे।
इंदौर
संक्रांति - चाइना डोर बेचने वालो पर निगाहबानी
- 12 Jan 2024