Highlights

इंदौर

स्कार्पियो से तस्करी, 42 पेटी देशी मदिरा बरामद

  • 22 Dec 2021

इंदौर। विभिन्न थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारी लगातार देशी विदेशी शराब इधर से उधर करने के खेल में जुटे है। जब से इंदौर जिला ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  युवा आईपीएस अधिकारी पुनीत गेहलोत ने कमान संभाली है, अवैध रूप से शराब तस्करी के साथ ही हाथ भट्टी व जहरीली शराब बनाने व बेचने वालों की शामत आ गई हैं।
साथ ही इस साल में दर्जन भर से भी अधिक ग्रामीण थाना क्षेत्रों में ऐसे दर्जनों मामले सामने आए, जिसमें पुलिस को खासकर लक्झरी वाहनों से शराब तस्करी की सूचना मिली और ततपरता से करवाई कर इस साल के अंत तक करोड़ो रुपये की शराब भी बरामद हुई, वही दर्जनों वाहन थानों पर सड़ रहे है। इसी क्रम में बडगोदा थाना क्षेत्र से 42 पेटी देसी और मसाला शराब ले जाते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को फोर व्हीलर सहित धरदबोचा। जिनसे बड़ी मात्रा में शराब जप्त की गई। बडग़ोदा थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी। जिसको पकडऩे में सफलता हासिल की गई।
जानकारी के अनुसार मेण गांव की तरफ से एक सफेद कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी यास किया गया तो आरोपियों द्वारा महू मंडलेश्वर रोड पर लगे बैरिकेड तोड़ते हुए भागने की कोशिश करने लगे। जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर जामली फाटे पंचायत भवन के सामने से गिरफ्तार किया गया। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उनके पास गाड़ी का कागज भी नहीं थे और तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर से  42 पेटी देसी अवैध शराब पाई गई। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी बडगोंदा अमित कुमार व उनि अजब सिंह यादव  , स उ नि मुनेश यादव स उ नि हबीब खान ,आरक्षक गोपाल राजावत आरक्षक रवि राजावत आरक्षक आरक्षक केदार चौधरी ,आरक्षक चालक मुकेश मावी की सराहनीय भूमिका रही