Highlights

इंदौर

स्कूल खुलने पर कांग्रेस का विरोध, डीईओ को दिया ज्ञापन

  • 01 Sep 2021

इंदौर। प्रदेश में कल से छठी से आठवीं कक्षा के स्कूल खुलने का कांग्रेस ने विरोध किया है। इस संबंध में डीईओ को ज्ञापन भी दिया है। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस सचिव विवेक खंडेलवाल,संभागीय प्रवक्ता अनूप शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जिला शिक्षा कार्यलय पर जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास का घेराव किया। उन्हें ज्ञापन देते हुए उनसे मांग की गई की एक सितंबर से कक्षा छठी के छात्रों को स्कूल बुलाना खतरे से खाली नहीं है। विद्यालयों को कोरोना की तीसरी लहर के अंदेशा होने के कारण अभी शुरू नही किया जाए।
खंडेलवाल ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सितंबर माह में कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी दी है कि इस लहर में सबसे ज्यादा छोटे बच्चे संक्रमित होंगे। ऐसे में विद्यालय खोले जाने से पूरी संभावना है कि बच्चे संक्रमित होंगे। ज्ञापन में मांग की गई की सभी बच्चों का एक-एक करोड़ रुपये का इंश्योरेंस कराया जाए, साथ ही उनका मेडिक्लैम भी करवाया जाए।
बीते दिनों मुख्यमंत्री ने अपने इंदौर प्रवास पर खुद कहा था कि कोरोना की तीसरी लहर के बाद में अपना स्वागत करवाऊंगा। फिर क्या वजह है कि छोटे बच्चो को मौत के मुंह में धकेला जा रहा है। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार अपना निर्णय नहीं बदलती है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश भर में कल से छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं। हालांकि इसमें स्कूलों के सामने शर्त रखी गई है कि वे केवल कक्षा में 50 प्रतिशत छात्रों को ही अनुमति देंगे।