Highlights

इंदौर

स्कूली छात्रों को दें ट्रैफिक अवेयरनेस की शिक्षा, ट्रैफिक प्राब्लम इंप्रूवमेंट पर शिक्षकों को दी ट्रेनिंग

  • 30 Dec 2021

इंदौर। बच्चों को स्कूली कोर्स के साथ ट्रैफिक अवेयरनेस की शिक्षा भी दी जाए ताकि उनके कैरियर के साथ जीवन भी सुरक्षित हो। यह ट्रैफिक एडीसीपी अनिल पाटीदार ने एक दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में कही।
बुधवार को यातायात पुलिस की ट्रैफिक एजुकेशन विंग व्दारा ट्रैफिक प्रॉब्लम इंप्रूवमेंट ट्रेनिग आयोजन पुलिस कन्ट्रोल रूम पलासिया पर किया गया। इसमें प्रथम चरण में 60 स्कूलों के शिक्षकों को शामिल किया गया। इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से ऑफलाईन व ऑनलाईन एजुकेशन दिया। कार्यक्रम का उददेश्य था कि जिस प्रकार से बच्चों के कैरियर को बनाने के लिये शिक्षा दी जाती है उसी प्रकार बच्चों के जीवन को बचाने के लिए यातायात नियमों की शिक्षा भी दी जाये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीसीपी ट्रैफिक अनिल पाटीदार, जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास, थाना प्रभारी ट्रैफिक दिलीप सिंह परिहार के साथ आरती मौर्य, राकेश शर्मा, प्र.आर. रंजीत सिंह, आरक्षक सुमंत सिंह मौजूद थे। मुख्य अतिथि के अनुसार बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से यातायात के विषय मे नाटक, सॉन्ग, डिबेट ड्रामा, कविता, ड्राइंग जैसी गतिविधियों के माध्यम से ट्रैफिक रूल की जानकारी दी जा सकती है। वहीं वॉलिंटियरिंग के रूप में विद्यालय के 20 सीनियर स्टूडेंट को भी तैयार कर ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा सकते हैं। जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास ने बताया कि विद्यालय में बच्चों को बच्चों को अभी से बेसिक शिक्षा के साथ साथ यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाए, जिसमें हेलमेट, सीटबेल्ट का उपयोग के साथ यातायात नियमों की शिक्षा दी जाये। इस अवसर पर शिक्षकों को पेन, पॉट एवं पोस्टर देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आरती मौर्य एवं आभार राकेश शर्मा व्दारा व्यक्त किया गया। समापन सत्र में शिक्षकों ने संकल्प लिया की सुरक्षित समाज बनाने एवं छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिये विद्यालय स्तर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।