इंदौर। एरोड्रम इलाके में एक निजी स्कूल के छात्रो में कहासुनी हो गई। यहां जूनियर छात्रों ने स्कूल से बाहर निकलते ही सीनियर छात्र के सिर पर बाल्टी से हमला कर दिया।
एरोड्रम पुलिस के मुताबिक मामला द न्यू ईरा पब्लिक स्कूल का है। यहां अभिषेक कदम 12वीं क्लास में है। अभिषेक की शिकायत पर 10वीं में पढऩे वाले छात्रों पर केस दर्ज किया है। अभिषेक ने बताया कि 10वीं का छात्रा स्कूल की बाथरूम में शोर कर रहा था। उसने कहा कि सर बाहर खड़े हैं शोर मत करो।
जूनियर छात्र इस दौरान अपशब्दों का प्रयोग करने लगा। स्कूल की छुट्टी होने के बाद छोटा बांगड़दा रोड पर जूनियर छात्र और उसका साथी मिला। यहां दोनों अपशब्द कहने लगे। इस बीच एक लडक़े ने सिर पर बाल्टी मार दी। इससे अभिषेक के सिर में गंभीर चोट आई। आरोपी छात्रों ने धमकी दी कि आगे से उसे रोकटोक की तो ठीक नहीं होगा। अभिषेक खून से लथपथ घर पहुंचा। परिवार के लोग उसे अस्पताल ले गए। यहां से पुलिस ने बयान के बयान केस दर्ज कर लिया है।
इंदौर
स्कूली छात्रों में मारपीट:जूनियर ने सीनियर छात्र को घेरकर मारा, सिर में गंभीर चोट
- 16 Aug 2024