Highlights

इंदौर

स्कूली छात्रों से मारपीट करने वाले नाबालिग सहित 3 पकड़ाए

  • 25 Nov 2023

इंदौर। सेंटपाल स्कूल में छात्रों के बीच हुई मारपीट के मामले में पलासिया थाना पुलिस ने 11वीं क्लास के नाबालिग छात्र सहित तीन युवकों गिरफ्तार किया है। आरोपी छात्र के साथ उसका भाई कार्तिक पाटीदार और विनायक शर्मा भी मारपीट में शामिल हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में केस दर्ज कर सभी को एसीपी कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई।
सेंटपॉल हायर सेकेंडरी स्कूल में 9वीं क्लास के छात्र के साथ 11वीं क्लास के छात्र ने मारपीट कर दी थी। मारपीट में आरोपी छात्र के कुछ बाहरी साथी भी शामिल थे। घटना में 9वीं कक्षा में पढऩे वाले छात्र की एक आंख पर गहरी चोट लगी है। मामले में परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मारपीट करने वालों के खिलाफ पलासिया थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंची डोसी का कहना है कि स्कूल परिसर में सुबह कुछ छात्रों के बीच विवाद हुआ था। छुट्टी होने पर आरोपी छात्र इसी रंजिश के चलते स्कूल पहुंचे थे। गलतफहमी में उन्होंने मेरे भतीजे के साथ सरिए से मारपीट कर दी।