इंदौर। राज्य सायबर सेल ने एक टीचर की शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी का पता लगाया तो पुलिस भी चौंक गई। दरअसल आरोपी कक्षा नौंवी का छात्र निकला, जिसने स्कूल टीचर की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो भेज दिए थे। छात्र ने बताया कि वह टीचर को पसंद करता था और टीचर से बातचीत करने के लिए ही उसने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई थी। सांवेर के 9 वीं के छात्र से मोबाइल और सिम जब्त की गई है। उसे जब पिता के साथ सेल पर बुलवाया गया तो उसने स्वीकार किया कि उसने ही ये हरकत की थी।
स्टेट सायबर सेल एसपी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि 16 जून 2021 को स्टेट सायबर सेल जोन इन्दौर पर महिला द्वारा अपने रिश्तेदार के माध्यम से लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया । जिसमे आवेदक ने बताया कि मेरी रिश्तेदार स्कूल टीचर को उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अज्ञात व्यक्ति अश्लील मेसेज भेजकर व उसके अश्लील फोटो एडिट कर उसे वायरल करने की धमकी दे रहा है। शिकायत की जांच सब इंस्पेक्टर अंबाराम बारुङ एवं कांस्टेबल विक्रांत तिवारी को सौंपी गई। इसके बाद धारा 354 ङी एवं 66 सी ,67,67 आई.टी.एक्ट का केस दर्ज किया गया। विवेचना इंस्पेक्टर सोनल सिसौदिया द्वारा की जा रही है । विवेचना के दौरान पता चला कि फर्जी इंस्टाग्राम आई.ङी. सांवेर के नाबालिग ने बनाया है। उसके बाद उसे उसके पिता के साथ स्टेट सायबर सेल बुलवाया गया। पूछताछ में उसने पिता के सामने कबूल किया कि वही स्कूल टीचर को अश्लील मैसेज भेजता था। वह 9 वीं कक्षा का छात्र है। उसने बताया कि स्कूल टीचर को पसंद करता था इसीलिए उसने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई थी। स्कूली छात्र से मोबाइल एवं सिम जब्त कर ली गई है। छात्र की काउंसलिंग भी की गई।
इंदौर
स्कूल टीचर की इंटरनेटर पर फर्जी आई बनाई, इंस्टाग्राम पर डाले अश्लील फोटो, आरोपी निकला नौंवी का छात्र
- 12 Apr 2022