इंदौर। सिका सीनियर सेकंडरी स्कूल नं. 2, स्कीम. 54, विजय नगर, इंदौर में साइबर सेफ्टी जागरूकता कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ मुख्य अतिथि एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया, एसएमसी सदस्य शिवप्रसाद नायर, प्रिंसिपल सूजा मैथ्यू, उपप्राचार्य प्राची गर्ग, एचएम कलावथी रविचंद्रन ने किया। प्रिंसिपल मैथ्यू ने पुष्पगुच्छ से अतिथि का स्वागत किया और एसएमसी सदस्य नायर ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।
साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताए
दंडोतिया ने साइबर क्राइम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया तथा साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताए। उन्होंने बताया कि अज्ञात वीडियो कॉल को न उठाया जाए, फोन पर अज्ञात नंबरों से आने वाले लिंक को क्लिक न किया जाए, सेल्फी लेकर किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर पोस्ट न किया जाए और अपने फोन नंबर, पता आदि की जानकारी किसी भी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर साझा न किया जाए, क्योंकि यह आपके विरुद्ध किसी आपराधिक साजिश में बहुत बड़ा साक्ष बन सकता है। मोबाइल एवं उसके सभी फीचर्स जैसे जीपीएस का उपयोग सावधानी से करें। उन्होंने विद्यार्थियों को इसी संदर्भ में प्रतिज्ञा दिलवाई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका लतिका पांडेय ने किया।
इंदौर
स्कूली बच्चों को बताए साइबर सेफ्टी के गुर
- 19 Apr 2024