बड़वानी। बड़वानी जिले के निवाली विकासखंड के ग्राम मुजाला में प्राथमिक शाला में करंट उतर गया। हादसे में दो छात्र करंट की चपेट में आ गए जिसमें से एक छात्र की मौत हो गई। वहीं एक दूसरा छात्र घायल हो गया। हादसे में कक्षा पांचवी में पढ़ने वाले छात्र अनिल पिता रावत की मौत हो गई।
वही श्रीराम नाम का छात्र घायल हो गया। घायल छात्र श्रीराम ने बताया कि शिक्षक के कहने पर वह और उसका सहपाठी कक्षा का दरवाजा खोलना गया था। जैसे ही दरवाजे को हाथ लगाया उन्हें करंट लग गया। वही जब इस संबंध में हमने विकास खंड शिक्षा अधिकारी पीसी शर्मा से बात की तो उनका कहना था कि चुनाव के दौरान स्कूल में बिजली की व्यवस्था की गई थी।
बारिश होने से दरवाजे में करंट उतर आया जिसके चलते दो बच्चों को करंट लगा है। पानसेमल एसडीएम का कहना है कि टेंपरेरी कनेक्शन स्कूल में लगा हुआ था जिसके तार खुले थे और दरवाजे में करंट उतर आया। हम मौके पर गए थे। घटनास्थल की जांच कर रहे है। वही इस पूरे मामले में सेंधवा ग्रामीण पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामला संज्ञान में लिया है।
बड़वानी
स्कूल में करंट उतरने से दो छात्र आए चपेट में, एक छात्र की मौत, एक घायल
- 05 Jul 2024