Highlights

उदयपुर

स्कूल में चल रहे जन्माष्टमी महोत्सव में  5 छात्राओं पर गिरा सीमेंट पिलर, दो की मौत

  • 07 Sep 2023

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में बड़ी घटना घट गई है. यहां पर सरकारी स्कूल में जन्माष्टमी का कार्यक्रम मनाया जा रहा था. इस दौरान स्कूल में मटकी फोड़ने का कार्यक्रम भी किया गया. मटकी जिस रस्सी पर लटकाई गई थी, उसका एक छोर पेड़ से बंधा था और दूसरा छोर ध्वजारोहण वाले सिमेंट पिलर में लगे पोल से बंधा हुआ था. 
इसी दौरान वह पोल सीमेंट के पिलर के साथ ऊंचाई से नीचे आ गिरा और छात्राओं पर गिर गया. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल दो छात्राओं की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया. मृतक छात्राओं के परिजनों ने हंगामा मचाया और उचित मुआवजा देने की मांग की है. वहीं, एक्शन लेते हुए स्कूल की प्राचार्या और इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है.
दरअसल, शहर के जोगी तालाब स्थित राजकीय बालिका विद्यालय में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा था. इस दौरान मटकी फोड़ने का भी अयोजन किया गया था. मटकी को रस्सी से बांधा गया था और रस्सी के एक छोर को ध्वजारोहण के पोल से और दूसरे छोर को पेड़ से बांधा गया था. सभी छात्र-छात्राएं स्कूल के पोर्च में आकर जमा हुए थे. 
साभार आज तक