नागदा-जंक्शन ,(निप्र)। गांव बिरियाखेड़ी के हाई स्कूल में शुक्रवार को फूड पाईजनिंग की घटना में नौ बच्चे बीमार हो गए। जिसमें से तीन को सरकारी अस्पताल नागदा और दो को जनसेवा में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घटना को लेकर अभिभावकों में स्कूल प्राचार्य एवं शिक्षकों के खिलाफ आक्रोश दिखाई दिया। शासकीय हाईस्कूल बिरियाखेड़ी में मध्याह्न भोजन में गुणवत्ताहीन भोजन मिलने से शुक्रवार को कक्षा पांचवी , आठवीं सहित अन्य कक्षाओं के बच्चे बीमार हो गए।
स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों की तबीयत खराब होने पर छुट्टी कर दी, जब बच्चों के अभिभावक घर पहुंचे तो उपचार के लिए बच्चों को सरकारी अस्पताल नागदा और जनसेवा में भर्ती कराया। कक्षा सातवीं की संध्या राठौर, रितिका राठौर, कक्षा पांचवी की कविता परमार को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जिसका उपचार मेडिकल आफिसर डॉ. गौरव पटेल द्वारा किया जा रहा है । जबकि गोपी, ज्योति, पप्पु का उपचार अन्य अस्पताल में चल रहा है। संध्या और रितिका ने बताया कि स्कूल में मध्याह्न भोजन करने के बाद तबीतय बिगडने लगी तो शिक्षकों को बताया, शिक्षकों ने कोई ध्यान नहीं दिया। ना ही प्राचार्य ने कोई सुध ली।
अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल में मध्याह्न भोजन बनाने वाली कर्मचारियों ने बच्चों को नाटक करने जैसे आरोप लगाए जिससे अभिभावकों में आक्रोश फैल गया। इस संबंध में प्राचार्य तुलसीराम छांटा ने बताया कि मध्याह्न भोजन करने के बाद कुछ बच्चों को चक्कर आ रहे थे, जिनके अभिभावकों को सूचना देकर स्कूल बुलाया और बच्चों को घर पहुंचाया दिया गया था। शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना नहीं कर पाया।
सरपंच का आरोप -
इधर सरपंच प्रहलाद मकवाना का आरोप है कि मध्याह्न भोजन में लापरवाही का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ा, स्कूल प्राचार्य और शिक्षकों को इसको गंभीरता से लेना था और बीमार बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया था। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
इनका कहना है-
ईपीएस स्कूल है जिसमें हाईस्कूल के बच्चें भोजन नहीं करते है माध्यमिक के बच्चों ने भोजन किया था। जिसमें पांच बच्चों को चक्कर आने की शिकायत पर अभिभावकों को सूचना कर स्कूल बुलाया था। और स्वास्थ्य संबंधित शिकायत होने पर अस्पताल दिखाने की बात कहीं गई थी।-तुलसीराम छांटा, प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल बिरियाखेड़ी
नागदा
स्कूल में फूड पाईजनिंग- मध्याह्न भोजन करने के बाद नौ बच्चे बीमार , तीन सरकारी अस्पताल में भर्ती
- 30 Nov 2024