Highlights

इंदौर

स्कूल में हंगामा- बच्चे बोले- प्रिंसिपल करते है प्रताडि़त, धर्म के प्रति बोलते है अशब्द

  • 26 Aug 2023

इंदैर। महू की सेंट मैरी स्कूल में 12वीं क्लास की बालिकाओं के साथ प्रताडऩा और मारपीट का मामला सामने आया है। शुक्रवार दोपहर तक बालिकाओं के साथ बजरंग दल और अन्य राजनीतिक संगठनों के लोगों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया।
इस दौरान काफी देर तक बालिकाएं स्कूल परिसर में नीचे बैठी रही यहां मौजूद बालिकाओं का आरोप था कि स्कूल की प्रिंसिपल उन्हें प्रताडि़त करती है साथ ही मारपीट भी करती है। धर्म के प्रति अशब्द बोलती है। बालिकाओं के हंगामे की जानकारी लगने के बाद स्कूल परिसर में पुलिस फोर्स भी पहुंच गया।
मामले को बढ़ता देख नायब तहसीलदार और शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामला शांत करवाते हुए नजर आए। मामले में नायब तहसीलदार राधावल्लभ का कहना है कि पांच सदस्य लोगों की टीम बनाई गई है जो पूरे मामले की जांच करेगी।
इसमें दो टीचर और बालिकाएं और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना है कि अगर बच्चों ने आरोप लगाए हैं, उन्हें हम देख रहे है संबंधित प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।