प्रेयर के समय बेहोश होकर गिरा; परिवार ने नेत्रदान किया
छतरपुर। छतरपुर के महर्षि विद्या मंदिर स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र को अचानक हार्ट अटैक आ गया। स्कूल में प्रार्थना के दौरान वह बेहोश होकर गिर गया। उसे सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया गया। होश नहीं आने पर उसे अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने चेक कर उसे मृत बता दिया। जानकारी के अनुसार छात्र सार्थक टिकरिया (17) था। रोजाना की तरह सोमवार को भी सुबह 6 बजे उठा। तैयार होकर स्कूल चला गया। स्कूल में करीब साढ़े सात बजे जब सभी बच्चे प्रार्थना के लिए लाइन में खड़े थे। वह अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। स्कूल स्टाफ ने उसे सीपीआर देने का प्रयास किया और परिजन को सूचना दी। जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ.अरविंद सिंह ने मौत की पुष्टि करते हुए परिवार को बताया कि बच्चे को कार्डियक अरेस्ट आया है। परिवार ने बेटे का नेत्रदान किया है।
राज्य
स्कूल में 12वीं के स्टूडेंट की हार्ट अटैक से मौत
- 12 Jul 2023