इंदौर। आरएपीटीसी द्वारा साइबर सुरक्षा अभियान के तहत शहर के विभिन्न स्कूलों के टीचर्स को सायबर सुरक्षा में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य टीचर के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में छात्रों को प्रशिक्षित करना है। बुधवार को सायबर-कॉप्स का पांचवां चरण संपन्न हुआ।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरएपीटीसी वरुण कपूर के अनुसार विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से अगस्त 2021 से लगातार प्रतिमाह दो दिवसीय विशेष प्रोजेक्ट सीवाय-कॉप्स (सायबर कॉप्स) प्रारंभ किया गया है । इस प्रोजेक्ट के तहत अभी तक 4 चरणों में कुल 41 स्कूलों के 170 शिक्षकों को विशेष टीम द्वारा प्रशिक्षित किया जा चुका है। इस विशेष प्रोजेक्ट के तहत मंगलवार को पांचवें चरण के दो दिवसीय सत्र शुरू हुआ। इसमें चोइथराम इंटरनेशनल स्कूल, सैंट नॉरबर्ट स्कूल, शास. मालव नवीन गल्र्स स्कूल, जी.डी. गोयंका स्कूल, इंदौर पब्लिक स्कूल, स्वामी विवेकानंद शास. आदर्श हा.से. स्कूल, प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल, द न्यू एरा पब्लिक स्कूल, एम.पी. पब्लिक स्कूल, विद्यासागर स्कूल आदि 10 स्कूलों के 36 शिक्षकों ने भाग लिया । इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश दिन-प्रतिदिन बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम एवं उनसे बचाव हेतु जागरूकता के लिए शिक्षकों के प्रशिक्षित करना है ताकि उन के माध्यम से बच्चों को साइबर अपराधों एवं उनसे सुरक्षा के गुण सिखाई जा सके । प्रशिक्षण में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाले मयूर जेठानी-चोइथराम इंटरनेशनल स्कूल एवं अन्नपूर्णा कुलकर्णी-प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल को डॉ. वरुण कपूर द्वारा गोल्डन बैंज से सम्मानित किया गया ।
इंदौर
स्कूली शिक्षकों को दे रहे सायब सुरक्षा के टिप्स
- 13 Jan 2022