इंदौर। अन्नपूर्णा इलाके में एक स्कूल संचालक की बेटी शनिवार को लापता हो गई। शनिवार देर रात पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया है। बताया जाता है कि घर से 1 वह एक लाख रुपये लेकर निकली है। अन्नपूर्णा पुलिस के मुताबिक सुदामा नगर में स्कूल संचालक गोपाल सोनी को उनकी बेटी ने कॉल किया कि उसे आइस्क्रीम खाना है। तब उन्होंने अन्नपूर्णा के यहां आने के लिये कहा। बेटी घर से निकली लेकिन पिता के पास नहीं पहुंची। इस पर सोनी ने पत्नी अनिता को कॉल किया। अनीता ने कहा कि वह तो कॉल करने के बाद ही निकल गई थी। कुछ देर के इंतजार के बाद गोपाल घर पहुंचे। यहां वे बेटी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इसी बीच उन्हें पता चला कि एक बैग गायब है। जिसमें 1 लाख रुपये रखे थे। तब उनकी चिंता और बढ गई। गोपाल ओर उनकी पत्नी अनीता ने ताबड़तोड़ रिश्तेदारों को फोन लगाए। लेकिन बेटी का कहीं पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की। अन्नपूर्णा थाना प्रभारी संजू कामले ने बताया कि स्कूल संचालक की लापता बेटी की 12 वीं कक्षा की छात्रा है। उसकी उम्र लगभग 17 साल 9 महिने है। पुलिस टीमें उसे ढूंढने का प्रयास कर रही हैं।
इंदौर
स्कूल संचालक की नाबालिग बेटी लापता
- 27 May 2024