इंग्लिश सिंगर-सॉन्गराइटर अडेल और उनके बॉयफ्रेंड रिच पॉल ने अपने घर (मैंशन) के बाहर की एक तस्वीर साझा की है जिसे कपल का साथ में पहला घर बताया जा रहा है। इस घर की कीमत $58 मिलियन (तकरीबन ₹450 करोड़) बताई जा रही है और लॉस एंजेलिस के बेवर्ली हिल्स स्थित यह घर पहले सिल्वेस्टर स्टेलोन का था।