Highlights

इंदौर

सिगरेट के थोक व्यापारी को लूटा, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

  • 22 Aug 2023

इंदौर। पुलिस की नाइट गश्त के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। सोमवार रात 10 बजे बदमाशों ने कलेक्टर ऑफिस के सामने सिगरेट और पान मसाला के थोक व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। शहर भर में अफसर सडक़ पर होने के बाद भी बिल्डिंग के बेसमेंट में आए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना के बाद आला अफसर मौके पर पहुंचे। क्राइम ब्रांच भी बदमाशों की तलाश में जुटी है।
जूनी इंदौर पुलिस के मुताबिक वारदात कलेक्टर परिसर के सामने नेहा अपार्टमेंट के बेसमेंट में हुई। यहां दिलीप केलवानी उनके पिता और भाई दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान यहां नकाब पहनकर तीन बदमाश घुसे पिस्टल और कट्?टे के साथ उन्होंने व्यापारी को धमकाना शुरू कर दिया।
इस दौरान एक कस्टमर को व्यापारी रुपये दे रहा था। बदमाशों ने वह भी छीन लिये। बाद में बदमाशों से उन्होंने संघर्ष भी किया। इसके बाद बदमाश मौके से भाग गए। इस दौरान एक युवक उनके पीछे भी दौड़ा। लेकिन तब तक वे भाग चुके थे।
दिलीप केलवानी के साथ लूट की वारदात की सूचना पर मौके पर जोन 4 के तमाम अफसर पहुंचे। यहां फुटेज देखने के बाद टीमें बदमाशों की तलाश में लगाई गई है। रात में क्राइम ब्रांच को भी आरोपियों को पकडऩे के लिये मैदान में उतारा गया है। मामले में संजय केलवानी की तरफ से केस दर्ज किया गया है।
जूनी इंदौर के साधु वासवानी नगर में अमन नाम के व्यापारी के साथ भी आठ दिन पहले लूट की वारदात हुई थी। जब वह दुकान में बैठे थे तो बदमाश उन्हें पिस्टल अड़ाकर रुपये ले गए। इसके बाद जब अमन ने लोगों की मदद से उनका पीछा किया तो सडक़ पर उन्होंने खुलेआम पिस्टल दिखाकर लोगों को धमकाया और फरार हो गए। जिन्हें पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई है।