इंदौर। सिगरेट ने अलग-अलग स्थानों पर विवाद करा दिया। दोनों जगह मारपीट हुई। विजयनगर इलाके में सिगरेट के रुपयों को लेकर युवक को रोक कर हाकी डंडे से हमला कर घायल कर दिया।
पुलिस के अनुसार धार कोठी में रहने वाले अमित रावत ने शिकायत दर्ज कराई कि वह मंगलसिटी के पास महालक्ष्मी नगर से जा रहा था तभी अजय और बंटी ने उसका रास्ता रोका और सिगरेट की पैसे की बात को लेकर विवाद किया और गालियां देने लगे, जब उन्हें गाली देने से मना किया तो दोनों ने उस पर हॉकी व डंडे से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया।
इसी प्रकार बाणगंगा पुलिस ने बताया कि मुखर्जी नगर में रहने वाले मुकेश पिता शिवप्रसाद वर्मा ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी अरविंदों अस्पताल के पास चाय की दुकान है, जहां पर सोनू ठाकुर, शुभम ठाकुर, अजय ठाकुर और रवि यादव आए और सिगरेट के पैकेट उधारी में मांगने लगे, जब उन्हें उधारी में सिगरेट देने से मना किया तो सभी ने उसके साथ गालियां देते हुए दुकान में तोडफोड़ कर जान से मारने की धमकी दी।
अस्पताल की केटिंग में तोडफोड़
बाणगंगा पुलिस ने बताया कि लवकुश कालोनी में रहने वाले आदित्य पिता राजेंद्र राठौर ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी अरविंदों अस्पताल परिसर में केंटिंग है, जहां पर सूरज, रोहित, गोलू और पंकज आए और उसे घूर कर देख रहे थे तो उसने बोला कि घूरकर क्यों देख रहे है इसी बात को लेकर आरोपियों ने पहले उसकी जमकर पिटाई कर दी और केंटिंग में तोडफोड़ कर जान से मारने की धमकी दी।
इंदौर
सिगरेट ने दो जगह कराया झगड़ा
- 18 Oct 2021