म्यूज़िक फेस्टिवल के लिए पराग्वे जा रहीं अमेरिकी सिंगर माइली साइरस का विमान आकाशीय बिजली और तूफान की चपेट में आ गया जिसकी वजह से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। 29-वर्षीय माइली ने इसके कारण विमान को हुए नुकसान की तस्वीर शेयर की है। बकौल सिंगर, "मैं और मेरे साथ यात्रा कर रहे सभी क्रू, दोस्त और परिवार सुरक्षित हैं।"
मनोरंजन
सिंगर माइली साइरस का विमान आकाशीय बिजली की चपेट में आया
- 24 Mar 2022