इंदौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पहनावे के साथ फेसबुक अकाउंट पर आपत्तिजनक फोटो शेयर करने वाले रोशन यादव के खिलाफ मल्हारगंज थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता राजपाल जोशी ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर यादव ने जो आपत्तिजनक फोटो शेयर की है उससे संघ की छवि को धूमिल करने के साथ सामाजिक समरसता और सौहार्द बिगाडऩे की साजिश है। शिकायतकर्ता का कहना है कि सामाजिक समरसता और सौहार्द के ताने बाने को ध्वस्त करती हुई इस पोस्ट को देखकर भावनाएं आहत हुई है। समाज के बीच विवाद उत्पन्न करने के लिए सोची समझी घिनौनी साजिश के तहत ये पोस्ट सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है।
इंदौर
संघ गणवेश का आपत्तिजनक फोटो जारी करना पड़ा भारी
- 08 Dec 2023